सोनजुही मे लगी पीली कली के देख लेखिका के मन में कौन से विचार उमड़़े लगे?

छायावाद के दौर के अग्रगण्य रचनाकारों में महादेवी का अपना एक अलग स्थान है। महादेवी की लेखनी में पाठकों को भाव-विभोर कर देने की क्षमता रही है। लेखिका द्वारा प्रस्तुत प्रकरण उनकी प्रसिद्ध कहानी ‘गिल्लू’ से लिया गया है। गिल्लू एक गिलहरी है। प्रस्तुत पंक्तियों में लेखिका सोनजुही के पीले फूलों को देखकर इसी गिलहरी की सुनहरी यादों में खो जाती हैं जिससे उनकी काफी निकटता रही थी या एक तरह से कहा जाय कि उस गिलहरी को महादेवी जी ने अपने घर के एक सदस्य की तरह ही पाला था।


3